नई दिल्ली (नेहा): साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में गर्दन पर चोट लगने के बाद इलाज करा रहे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। गिल को दूसरे दिन चोट लगी थी और इसी कारण वह दूसरी पारी खेलने नहीं उतरे थे।
साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से मात दी। टीम इंडिया को 124 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह 93 रन ही बना सकी। मुश्किल ईडन गार्डन्स पिच पर मिली इस हार के साथ भारत दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया।मैच के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) अध्यक्ष सौरव गांगुली रविवार को अस्पताल में गिल से मिलने पहुंचे।


