अयोध्या (नेहा): विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए रामनगरी अयोध्या के मठ मंदिरों में अब प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो चुका है। अयोध्या के हर मठ मंदिर में भारत की जीत के लिए कामना की जा रही है। भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। जैसे ही भारत के फाइनल में पहुंचने की खबर आई, अयोध्या के साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने हनुमान जी और प्रभु श्रीराम के दरबार में विशेष हवन-पूजन का आयोजन शुरू कर दिया। साधु संतों ने बाकायदा विधि विधान पूर्व के वैदिक मंत्रों के साथ हवन कुंड में आहुति डाल कर भारत की जीत के लिए कामना कर रहे हैं।
संत समाज ने भारत की बेटियों को वर्ल्ड कप विजेता बनाए जाने की कामना करते हुए हनुमान महामंत्रों की आहुतियां डालीं पूरे वातावरण में “जय श्रीराम” और “जय हनुमान” के जयघोष गूंजते रहे। साधु-संतों ने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की कि भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करे और देश का नाम रोशन करे।
मुंबई में खेले जा रहे इस फाइनल मैच के दौरान अयोध्या में भक्ति और देशभक्ति का अनोखा संगम दिखाई दिया। हवन के दौरान साधु-संतों ने कहा कि जब प्रभु श्रीराम ने लंका विजय से पहले हवन-पूजन किया था उसी परंपरा का पालन करते हुए हम भी आज भारत की विजय के लिए आहुति दे रहे हैं। निश्चित रूप से भगवान श्रीराम और बजरंगबली की कृपा से भारत की बेटियां विश्व कप जीतकर इतिहास रचेंगी और पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा।


