नई दिल्ली (नेहा): वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते मैच को रद्द किया गया। वहीं फिलहाल एशिया कप 2025 के ऊपर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि ओलंपिक में भी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला नहीं खेला जाएगा। साल 2028 में ओलंपिक लॉस एंजेलिस में होगा, जिसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है।
लगभग 128 साल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है। टी20 फॉर्मेट में मेंस और वुमेंस की टीमें खेलती हुई दिखाई देगी। इसके लिए सिर्फ 1 एशियाई टीम सीधे क्वालीफाई करेगी, जिसके चलते ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना काफी मुश्किल लग रहा है। अमेरिका की टीम मेजबान होने के नाते सीधे क्वालीफाई करेगी, जिसके बाद 5 टीमों के बीच जंग छिड़ती हुई दिखाई देगी।