नई दिल्ली (नेहा): भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार तड़के 1.30 बजे पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी. इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए और आतंकियों के ठिकाने और लॉन्चपैड तबाह हो गए हैं। आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप भी पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की बुधवार तड़के की गई एयरस्ट्राइक में अब तक 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे जा चुके हैं. भारतीय सेना ने लश्कर, जैश और हिज्बुल के ठिकानों को धुआं-धुआं कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों की संख्या और बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक एयरस्ट्राइक में जैश और लश्कर के 7 और हिज्बुल के 2 ठिकाने पूरी तरह से तबाह कर दिए गए हैं।
भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर चलाए अपने जॉइंट ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 5 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया। इस दौरान भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया। बहाबलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मख्यालय को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। कोटली में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शिविर को भारतीय सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया है। Loc से 15 किमी दूर लश्कर के इस आतंकी शिविर की 50 से ज्यादा आतंकियों की थी। बिलाल कैंप में जैश के लॉन्चपैड को भी तबाह कर दिया गया है।