नई दिल्ली (नेहा): भारत में एक नया स्वदेशी ऐप ‘अरताई’ बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसे भारतीय कंपनी Zoho ने बनाया है। अरताई ने ChatGPT और Google Gemini जैसे बड़े और पॉपुलर ऐप्स को डाउनलोड्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है। यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां अब तकनीक के मामले में दुनिया के बड़े नामों को टक्कर दे रही हैं।
अरताई ऐप की पॉपुलैरिटी की कहानी वाकई दिलचस्प है। गूगल प्ले स्टोर पर 27 सितंबर को यह ऐप 117वें स्थान पर था. लेकिन सिर्फ कुछ ही दिनों में इसकी रैंकिंग में जबरदस्त बदलाव आया। 1 अक्टूबर को ये तीसरे स्थान पर पहुंच गया और अगले ही दिन, यानी 2 अक्टूबर को, यह पहले स्थान पर आ गया। अरताई पहले स्थान पर कई दिन तक बना रहा, जो इस ऐप की लोकप्रियता और लोगों की रुचि को दिखाता है।