मुंबई (राघव): दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी का पहला चार्जिंग स्टेशन मुंबई के वन बीकेसी (One BKC) में सोमवार, 4 अगस्त 2025 को शुरू होगा। यहां पर चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल लगाए गए हैं जो हाई-स्पीड DC चार्जिंग 250kW तक की सुविधा देंगे। इसकी कीमत 24 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है। इसके अलावा चार AC डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल भी होंगे जो 11kW की चार्जिंग 14 रुपये प्रति यूनिट की दर से देंगे। यानी तेज चार्जिंग से लेकर रेगुलर चार्जिंग तक की सभी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी।
कंपनी ने बताया कि यह लोकेशन भारत में बनने वाले आठ सुपरचार्जिंग स्टेशनों में से पहला है। इन चार्जर्स की खासियत यह है कि टेस्ला मॉडल Y सिर्फ 15 मिनट में करीब 267 किलोमीटर की रेंज हासिल कर सकता है। यह रेंज मुंबई एयरपोर्ट से गेटवे ऑफ इंडिया तक पांच चक्कर लगाने के बराबर है। टेस्ला सुपरचार्जर्स का 99.95 पर्सेंट अपटाइम रहता है। यानी ये लगभग हमेशा काम करने की गारंटी देते हैं। साथ ही टेस्ला वाहन स्मार्ट तरीके से बैटरी को प्री-कंडीशन कर लेते हैं ताकि चार्जिंग स्पीड सबसे बेहतर रहे।
टेस्ला ने इसके साथ ही भारत में अपना डिजाइन स्टूडियो भी खोल दिया है। अब ग्राहक देशभर के किसी भी शहर से ऑनलाइन अपनी गाड़ी को कस्टमाइज करके बुक कर सकते हैं। फिलहाल मॉडल Y की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में सबसे पहले Q3 2025 से शुरू होगी। टेस्ला ऐप के जरिए ग्राहक चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन, चार्जिंग प्रोग्रेस और पेमेंट जैसी सारी जानकारी एक ही जगह पर पा सकेंगे।