नई दिल्ली (नेहा): कई बार ऐसा हुआ होगा कि आप इंस्टाग्राम स्क्रॉल कर रहे हों, कोई मजेदार या मोटिवेशनल Reel देखी हो, और बाद में जब उसे दोबारा ढूंढना चाहा तो वो कहीं गायब मिलती है। न सर्च से मिलती है, न सेव में. ऐसे में लगता है मानो वो Reel बस सपने में देखी थी। लेकिन अब इंस्टाग्राम ने इस परेशानी का हल निकाल लिया है।
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने Threads पर ऐलान किया है कि ऐप में अब नया Watch History सेक्शन जोड़ा जा रहा है। ये फीचर कुछ वैसे ही काम करेगा जैसे यूट्यूब का वॉच हिस्ट्री करता है। यानी अब आप जो भी Reels देखेंगे, उनकी पूरी लिस्ट आपके अकाउंट में सेव होती जाएगी। इससे कोई भी पुरानी Reel दोबारा ढूंढना बहुत आसान हो जाएगा।
नया फीचर सिर्फ हिस्ट्री दिखाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें फिल्टर के ऑप्शन भी दिए जाएंगे।* आप चाहे तो अपनी देखी हुई Reels को पुरानी से नई या नई से पुरानी तारीख के अनुसार सॉर्ट कर सकते हैं। साथ ही, किसी खास दिन या हफ्ते की Reels को भी सर्च किया जा सकेगा। अगर आपको वीडियो तो याद नहीं, लेकिन क्रिएटर का नाम याद है तो आप अकाउंट के नाम से भी फिल्टर लगा सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि यह नया फीचर कहां मिलेगा, तो यह है उसका तरीका अपने प्रोफाइल टैब पर जाएं, ऊपर दाईं ओर बने तीन लाइन वाले मेन्यू पर टैप करें। फिर Settings → Your activity → Watch history में जाकर आप अपनी पूरी Reels हिस्ट्री देख सकेंगे।
यह फीचर अभी धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है. कुछ लोगों के फोन पर यह पहले से एक्टिव हो चुका है। खास बात यह है कि यह नवीनतम ऐप वर्जन पर चल रहा है और Pixel 10 Pro जैसे डिवाइसेज पर यह फीचर पहले से दिखने लगा है। यानी कंपनी ने इसका रोलआउट शुरू कर दिया है।
पहले तक लोगों को Reels सेव करने के लिए लाइक करने, सेल्फ चैट में भेजने या स्क्रीन रिकॉर्ड करने जैसे तरीके अपनाने पड़ते थे। लेकिन अब इस नए Watch History फीचर के साथ ये सब झंझट खत्म हो जाएगा। अब आपकी पसंदीदा Reels बिना किसी एक्स्ट्रा कोशिश के आसानी से दोबारा मिल जाएंगी।


