नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में आज (शुक्रवार) दोपहर तीन बजे सायरन बजेंगे। वहीं, डीएम ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि घबराना नहीं है। यह सिर्फ हवाई हमले से बचाव की लिए टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि आटीओ क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक सायरन बजेंगे।
लोगों से अपील की गई है कि सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि आम जनता को टेस्टिंग के बारे में जानकारी हो सके। लोगों से यह भी अपील की गई है कि घबराने नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाए। सिविल डिफेंस के वालंटियर्स तीन बजे निर्धारित मॉक ड्रिल को लेकर आईटीओ पर रणनीति बना रहे हैं। उधर, दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लाल किला पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।