कर्नाटक (नेहा): कर्नाटक को क्या जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है? दरअसल खबर है कि कांग्रेस में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नवंबर में सीएम बनाने की संभावनाओं को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार के समर्थक अब वोक्कालिगा और पंचमसाली लिंगायत समुदायों को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे हैं, ताकि उनका राज्यव्यापी समर्थन आधार मजबूत हो सके।
दोनों समुदाय मुख्य रूप से कृषि आधारित हैं और दक्षिण व उत्तर कर्नाटक में उनकी मजबूत पकड़ है। शिवकुमार खेमे का मानना है कि अगर लिंगायत समाज के 60% हिस्से वाले पंचमसालियों को अपने साथ लाया जाए, तो उत्तरी जिलों में उनकी स्वीकार्यता बढ़ेगी और वे पूरे राज्य में लोकप्रियता हासिल कर सकेंगे।
महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर जैसी पंचमसाली नेता शिवकुमार के करीबी माने जाते हैं। शिवकुमार ने पंचमसाली मठों के संतों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है और मानसून सत्र के बाद इस आउटरीच अभियान को और तेज करने की योजना है।