नई दिल्ली (पायल): भारत दौरे पर आए इज़रायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने मंगलवार को भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान जयशंकर ने सार का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि भारत और इजरायल के बीच सामरिक साझेदारी बेहद मजबूत और विश्वसनीय है। जयशंकर ने कहा, ‘भारत और इजरायल आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहे हैं। यह आवश्यक है कि हम आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं।’
वहीं इजरायली विदेश मंत्री ने भारत की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत ही भविष्य है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है।
उधर गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत से सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान पहुंच गया है। कुल 1,796 भारतीय सिख तीर्थयात्री शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के नेतृत्व में करतारपुर सहित विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए रवाना हुए हैं।
यह जत्था भारत-पाकिस्तान के बीच धार्मिक यात्राओं की पुरानी परंपरा के तहत गया है। श्रद्धालु ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब, डेरा साहिब लाहौर और अन्य पवित्र स्थलों पर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मुख्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
दूसरी तरफ पंजाब के तरनतारन उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक विवादित बयान के चलते घिर गए हैं। उन्होंने अपने भाषण में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और दलित नेता स्वर्गीय बूटा सिंह को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे समाज के एक बड़े वर्ग ने अपमानजनक और नस्लीय करार दिया है।


