जयपुर (नेहा): राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के हालात सुधरने के बजाय जर्जर होते जा रहे हैं। आज सुबह करीब 10:30 बजे SMS हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड में एक बड़ा हादसा हुआ, जब वार्ड की छत का प्लास्टर का हिस्सा अचानक गिर पड़ा। इस घटना में दो मरीज घायल हो गए, जिनमें से एक को चेहरे, सिर और आंख के पास गहरी चोटें आईं। हादसे से वार्ड में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि घायल मरीजों को तुरंत ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में ले जाया गया, जहां उनके घावों का उपचार कर टांके लगाए गए। दोनों मरीजों की हालत अब स्थिर है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। घटना सर्जिकल यूनिट-3 के एच वार्ड में हुई, जहां छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिरने से दो बेड और एक टेबल भी क्षतिग्रस्त हो गए।
सर्जरी विभाग की प्रमुख डॉ. ओम प्रभा ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। हॉस्पिटल स्टाफ के अनुसार, जिस हिस्से की छत गिरी, वहां न तो कोई रिसाव था और न ही सीलन की कोई शिकायत। फिर भी डक्टिंग के पास का हिस्सा अचानक ढह गया। हॉस्पिटल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं, हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीजों और उनके परिजनों को आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि वार्ड की मरम्मत शुरू कर दी गई है। बता दें, सवाई मानसिंह अस्पताल के मुख्य भवन की हालत नियमित रखरखाव नहीं होने के कारण लगातार जर्जर होती जा रही है।