जयपुर (नेहा): राजस्थान की जेल में शुरू हुई लव स्टोरी अब शादी के मंडप तक पहुंच रही है। प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद दोनों ही अलग-अलग हत्याओं के मामले में जेल में बंद हैं। प्रिया और हनुमान प्रसाद दोनों ही जयपुर की सांगानेर ओपन जेल में मिले, इन्हें एक-दूसरे प्यार हुआ और अब इन्हें अलवर के बरोदामेव में शादी के लिए राजस्थान हाई कोर्ट से 15 दिन की इमरजेंसी पैरोल मिल गई है। प्रिया और हनुमान प्रसाद आज शुक्रवार, 23 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं। हनुमान प्रसाद पांच लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद है।
प्रसाद ने चार बच्चे और एक युवक का खून किया है। वहीं प्रिया सेठ पर भी अपने लवर के खून की दोषी हैं। हनुमान प्रसाद पर पांच लोगों की हत्या के इल्जाम में जयपुर की जेल में सजा काट रहा है। प्रसाद ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसके पति बनवारी लाल का मर्डर किया। प्रसाद ने जिस घर में मर्डर किया, वहां उसकी गर्लफ्रेंड के तीन बच्चे और एक भतीजा भी था। प्रसाद ने पकड़े जाने के डर से गर्लफ्रेंड के कहने पर चारों बच्चों को भी जानवरों को काटने वाले चाकू से मार डाला।


