जयपुर (राघव): राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को गुरुवार (8 मई) को बम से उड़ने की धमकी मिली है। यह मामला सामने आने के बाद जयपुर में हड़कंप की स्थिति है। इस बारे में जयपुर के क्रीड़ा परिषद को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. धमकी भरे ईमेल संदेश में लिखा है, “अगर हो सके तो सबको बचा लो।” जयपुर के क्रीड़ा परिषद को मिले धमकी भरे ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। परिषद को मिले ईमेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र है। स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उसे खाली करा ली गई। साथ ही जांच एजेंसियां स्टेडियम की तलाशी में जुटी है।
हालांकि, अभी तक की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बता दें कि इसी स्टेडियम में हफ्ते भर बाद यानी 16 मई को आईपीएल का मैच है। बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। जिन स्थानों पर सेना ने एयर स्ट्राइक किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने ये हमले किए थे।