कटरा (पायल): दिल्ली के लाल किले में हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। इसी सतर्कता के तहत कटड़ा पुलिस ने मुख्य बाजार, काउंटर नंबर–2 और आस-पास के महत्वपूर्ण स्थलों पर व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया। थाना प्रभारी कटड़ा रंजीत सिंह राव के नेतृत्व में पुलिस तथा CRPF की संयुक्त टीम ने इलाके की गहन तलाशी ली, जिसमें डॉग स्क्वायड की सहायता से संदिग्ध स्थानों और सामान की भी बारीकी से जांच की गई।
वहीं पुलिस टीम द्वारा रहगीरों सहित सामान की बिक्री करने वालों के सामान की भी जांच की गई। बताते चलें कि दिल्ली के लाल किले में हुए ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा तंत्र पूरी तरह से अलर्ट है, और समय-समय पर औचक नाके लगाकर जांच करता रहता है।


