झज्जर (राघव): हरियाणा के झज्जर में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार 16:10:05 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के चलते लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
इससे एक दिन पहले, शनिवार रात राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंट आबू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। माउंट आबू में भूकंप करीब 9 बजकर 3 मिनट पर आया था, जिसे भूकप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। वहां तेज आवाज के साथ धरती कांपी, जिससे लोग घरों और रेस्तरां से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए और इतना जोरदार था कि टेबल पर रखे पानी के गिलास तक गिर गए। हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
दूसरी ओर, हाल ही में रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी। इस भूकंप के कुछ ही दिनों बाद रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप पर क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी फटा, जिसमें 7.0 तीव्रता का भूकंप भी दर्ज किया गया। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, यह बीते 600 वर्षों में क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी का पहला विस्फोट था।