श्रीनगर (नेहा): श्रीनगर के कुरसू राजबाग इलाके में बुधवार को झेलम नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने लगा, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कई घरों और गलियों में पानी भर गया है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से ही पानी का स्तर तेज़ी से बढ़ने लगा था। ग़ुलाम अहमद, जो राजबाग़ के निवासी हैं, ने बताया कि गलियां और छोटे रास्ते पूरी तरह डूब चुके हैं। अब पानी आंगनों तक पहुंच चुका है और घरों में घुसने लगा है। लोग डर के माहौल में हैं और ज़रूरी सामान ऊपरी मंज़िलों पर ले जा रहे हैं। एक अन्य निवासी ने कहा कि लोग हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चे और बुज़ुर्ग सबसे ज़्यादा परेशान हैं। सबको 2014 की बाढ़ की याद सताने लगी है। वहीं, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे हालात पर नज़र रखे हुए हैं और संवेदनशील जगहों पर टीमें तैनात की गई हैं। विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लोग सतर्क रहें और हमारी सलाह का पालन करें। किसी बड़े नुकसान से बचने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।