श्रीनगर (नेहा): दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में अखल जंगलों में सुरक्षाबलों का आतंकवाद विरोधी अभियान गुरुवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गया। सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने करीब एक सप्ताह से जारी इस मुठभेड़ की स्वयं समीक्षा की। सुरक्षाबल आतंकियों को मार गिराने के लिए भारी गोलाबारी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षाबालों का यह अभियान पिछले हफ्ते पहले शुरू हुआ था। सेना, सीआरपीएफ व पुलिस के एसओजी के जवानों ने संयुक्त रूप से आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की खुफ़िया जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि इस गोलीबारी में सेना के चार जवान भी घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।