श्रीनगर (नेहा): जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की नेता और चेयरपर्सन डॉ द्रख्शां अंद्राबी ने शुक्रवार को श्रीनगर में हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक तोड़े जाने की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह दरगाह का ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का भी अपमान है।
आपको बता दें कि ईद-ए-मिलाद के मौके पर शुक्रवार को श्रीनगर की हजरतबल में एकत्र हो रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच अचानक से बवाल पैदा हो गया। कुछ लोगों ने भीड़ की शक्ल में दरगाह के रिनोवेशन के बाद लगाए गए राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ना शुरू कर दिया।
मस्जिद प्रबंधन ने भीड़ पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु संख्या अधिक होने की वजह से उन्हें शांत नहीं किया जा सका। गुस्साई भीड़ ने राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ दिया। उनका कहना था कि मस्जिद के अंदर कोई प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती।