जम्मू (नेहा): 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के वजहामा हंदवाड़ा में आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है।
आतंकियों की पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित पुत्र शरीफदीन पंडित निवासी बोनपोरा लंगेट, सज्जाद अहमद शाह पुत्र बशीर अहमद शाह निवासी चकपरीन और अशफाक अहमद मलिक पुत्र शब्बीर अहमद मलिक निवासी करालगुंड के रूप में हुई है। उनके पास से एक पिस्टल, पिस्टल के दो कारतूस एके 47राइफल के 20 कारतूस और 20 पोस्टर मिले हैं।