लखनऊ (नेहा): राजधानी लखनऊ में एक छह साल की मासूम बच्ची की बर्बर हत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। बच्ची की जन्मदात्री मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने मिलकर इस क्रूर वारदात को अंजाम दिया। हत्या के 36 घंटे तक शव को छुपाए रखा गया, और इसी दौरान दोनों आरोपियों ने शव के सामने ही पार्टी की। घटना रविवार को हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी सोमवार देर रात दी गई। मां रोशनी ने योजना के तहत अपने पति शाहरूख को फंसाने की कोशिश की और पुलिस को झूठी कहानी सुनाई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे से बदबू आ रही थी और शव सड़ चुका था, जिस पर कीड़े पड़ चुके थे।
डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें हत्या 36 घंटे पहले होना पाया गया। शव के गले, नाक, मुंह और सीने पर चोट के स्पष्ट निशान मिले। रिपोर्ट के मुताबिक, सोना की गला दबाकर हत्या की गई थी। प्रेमी उदित से सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और पूरी सच्चाई बयां कर दी। उसने बताया कि रोशनी और उसने मिलकर रविवार को ही सोना की हत्या कर दी थी। रोशनी भी बाद में टूट गई और हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि रोशनी ने अपनी बेटी को सोते समय पेट पर चढ़कर उसका गला दबाया। सोना की चीख और नाक से बहता खून भी उसे नहीं रोक सका।
आरोपियों ने मिलकर बच्ची की जान ले ली। रोशनी की अपने पति शाहरूख से पिछले दो सालों से अनबन चल रही थी और वह प्रेमी उदित के साथ लिव-इन में रह रही थी। पति को जेल भिजवाने के लिए उसने बेटी की हत्या की साजिश रची। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रोशनी और उदित दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।