मुंबई (नेहा): सलमान खान का रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 अब खत्म हो चुका है। इस शो की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम की। वही, अब बिग बॉस तेलुगु 9 को भी इसका विनर मिल गया है। बीती रात शो का ग्रैंड फिनाले हुआ और इस सीजन की ट्रॉफी कल्याण पडला ने उठाई। सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, इसके साथ उन्हें लाखों की प्राइज मनी भी मिली। जहां बिग बॉस तेलुगु 9 के विनर कल्याण पडला रहे हैं।
वहीं, तनुजा पुट्टास्वामी फर्स्ट रनर-अप रही हैं और डेमन पवन सेकेंड रनर-अप बने। शो के फिनाले में कल्याण पडला और तनुजा पुट्टास्वामी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। बिग बॉस विनर बने कल्याण को ट्रॉफी के साथ 35 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई। वहीं, डेमन पवन ने खुद ही शो से बाहर होकर 15 लाख रुपये जीते।


