बिधनू (नेहा): रमईपुर कस्बे में मंगलवार देर रात हुई रिमझिम के दौरान कमरे की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। जिसमें कमरे में एक साथ सो रही तीन बहनें दब गई। जिसमें से छह वर्षीय मासूम बहन की मौत हो गई। वहीं दो बड़ी बहनें घायल हो गई। परिवार ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
रमईपुर निवासी अजय कुरील उर्फ प्रमोद मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। प्रमोद ने बताया कि उनका पूरे मकान की छतें कच्ची हैं। मंगलवार शाम खाना खाने के बाद वह पत्नी पूजा दो बेटे अंशू, प्रांशू संग घर के आगे के हिस्से पर बने कमरे में सो गए।
वहीं तीनों बेटियां 18 वर्षीय अंकिता, 15 वर्षीय प्रांशी और छह वर्षीय पीहू पीछे के कमरे में सो रही थी। देर रात हुई रिमझिम बारिश के दौरान पिछले कमरे की कच्ची छत अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसमे तीनों बेटियां मलबे में दब गई।
चीखपुकार सुन एकत्र पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाकर घायल बेटियों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने छोटी बेटी पीहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अन्य दोनों बेटियों का उपचार कर घर भेज दिया गया।
थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। छत गिरने से हादसा होने की जानकारी राजश्व विभाग को दे दी गई है।