शिमला (नेहा): राजधानी शिमला में इन दिनों दादी की शादी के सीन फिल्माएं गए। शुक्रवार को जाखू में फिल्म की शूटिंग की गई। शुटिंंग से पहले कपिल शर्मा, नीतू सिंह व अन्य सभी लोगों ने हनुमान के दर्शन किए। सभी जाखू में शूटिंग के दौरान नीतू सिंह व अन्य अभिनेता मौजूद रहें। सभी ने हनुमान की पूजा अर्चना की व इसके बाद सभी लोग अपनी शूटिंग पर गए। जाखू मंदिर में दादी की शादी की शूटिंग की जा रही है। फिल्म के दृश्य मंदिर के सामने स्थित पार्क में फिल्माए जा रहें है। कहा जाता है कि संजीवनी बूटी के बारे में जानने के लिए हनुमान यहां पधारे थे। उनके वेग से जाखू पर्वत जोकि पहले काफी ऊंचा था, आधा पृथ्वी के गर्भ में समा गया।
संजीवनी बूटी के बारे में जानने के बाद हनुमान अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए हिमालय में द्रोण पर्वत की ओर चले गए, जिस जगह पर हनुमान उतरे थे। वहां पर आज भी जाखू में उनके चरणचिह्न को मंदिर में अलग से एक कुटिया बनाकर संगमरमर से निर्मित कर सुरक्षित रखा गया है। मान्यता है कि यक्ष ऋषि को वापसी में इसी स्थान पर लौटने का वचन देकर हनुमान मार्ग में कालनेमी के कुचक्र में ज्यादा समय नष्ट होने के कारण छोटे मार्ग से होते हुए लंका लौट गए। उधर, वे हनुमान के लौटने का व्याकुलता से इंतजार करते रहे। उसी समय हनुमान जी ने ऋषि को दर्शन दिए और लौटकर वापस न आने कारण बताया। माना जाता है कि हनुमान जी के ओझल होने के तुरंत बाद जाखू पर्वत पर एक स्वयंभू मूर्ति के रूप में प्रकट हुए।