नई दिल्ली (नेहा): कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल मामकूटाथिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का तीसरा मामला सामने आया है। केरल पुलिस ने आज (रविवार) की दोपहर 12:30 बजे राहुल को पलक्कड़ स्थित केपीएम रिजेंसी होटल से पकड़ा है। राहुल को जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। राहुल मामकूटाथिल पर पहले से यौन उत्पीड़न के दो मामले चल रहे हैं। केरल हाईकोर्ट ने पिछले महीने राहुल को जमानत दी थी। मगर, अब तीसरा मामला सामने आने के बाद राहुल की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला पथानामथिट्टा की रहने वाली है, जो वर्तमान में कनाडा में काम करती है। महिला का आरोप है कि राहुल ने न सिर्फ जबरन उसका यौन उत्पीड़न किया, बल्कि गर्भपात करने का भी दबाव बनाया। यही नहीं, राहुल ने महिला से पैसे ऐंठने की भी कोशिश की थी। महिला का कहना है कि राहुल के यौन उत्पीड़न करने के बाद वो गर्भवती हो गई थी। वो बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही थी। ऐसे में जब राहुल से अपना डीएनए देने के लिए कहा गया, तो उसने साफ मना कर दिया। पीड़िता ने राहुल के खिलाफ कई सबूत होने का भी दावा किया है।


