नई दिल्ली (राघव): कुलदीप यादव की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में की जाती है। उन्होंने आईपीएल में एक नई उपलब्धि हासिल की है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में कुलदीप ने रेयान रिकेलटन को आउट करके इस कारनामे को अंजाम दिया। दरअसल कुलदीप ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। चाइनामैन स्पिनर 97 आईपीएल मैच खेलने के बाद 100 विकेट के आंकड़े को छूने में कामयाब रहा। वह मैचों के आधार पर आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
आईपीएल में भारतीय स्पिनर्स द्वारा सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है। उन्होंने 83 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल की थी। वरुण चक्रवर्ती ने भी 83 मैचों में ही इस कारनामे को अंजाम दिया था। वो दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद चहल ने 84 मैचों में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे। वहीं कुलदीप ने 97 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है। उन्होंने 100 मैचों में 100 विकेट लिए थे।
कुलदीप यादव ने इस मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की बराबरी कर ली है। वरुण ने अब तक 83 मैचों में 100 विकेट लिए हैं। आईपीएल में सबसे सफल भारतीय स्पिनर्स की बात करें तो वहां युजवेंद्र चहल का नाम टॉप पर है। उन्होंने अब तक 172 मैचों में 219 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर पीयूष चावल का नाम है। उनके नाम आईपीएल में 192 मैचों में 192 विकेट दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर आर अश्विन हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 221 मैच खेलकर 187 विकेट झटके हैं। चौथे नंबर पर अमित मिश्रा का नाम है। इस लेग स्पिनर ने अपने आईपीएल करियर में 162 मैचों में 174 विकेट लिए थे। वहीं पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम है। उन्होंने अब तक 253 मैचों में 168 विकेट लिए हैं। इस मामले में कुलदीप 100 विकेट के साथ नौंवें नंबर पर हैं।