पंचकूला (नेहा): IPS अधिकारी वाई पूरन सिंह की खुदकुशी मामले में हरियाणा के DGP, शत्रुजीत कपूर को रातोंरात छुट्टी पर भेज दिया गया है। वहीं उनकी जगह पर ADGP रैंक के सीनियर IPS अधिकारी ओपी सिंह को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। ओपी सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं। वह हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन और एफएसएल मधुबन के निदेशक का कार्यभार संभाल रहे थे। अब उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पुलिस ने IPS अधिकारी वाई पूरन सिंह खुदकुशी मामले में डीजीपी समेत शत्रुजीत कपूर उन सभी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है जिनके नाम सुसाइड नोट में लिखे थे। गौरतलब है कि वाई.पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) के पद पर तैनात थे। इस स मामले में पूर्व रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया को शनिवार को पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी नियुक्त किया गया है। फिलहाल बिजारनिया को कोई नया पद नहीं दिया गया है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा गया है। इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार की पत्नी से उनका लैपटॉप भी जांच के लिए मांगा है।
सात दिन बाद भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम
परिवार की आपत्ति की वजह से मौत के सात दिन बाद भी आईपीएस वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। इसलिए उनका शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है। उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार का कहना है कि वाई पूरन कुमार ने खुदकुशी नहीं की बल्कि यह साजिशन की गई हत्या है। उनका कहना है कि जब तक डीजीपी रहे शत्रुजीत सिंह और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हैं।