नई दिल्ली (नेहा): तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को इवेंट्स में भी एक साथ देखा जाता है. हाल ही में हुई फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तारा-वीर साथ पहुंचे। अब वीर ने एक्ट्रेस संग अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को ‘डायनामाइट’ बता दिया है। वहीं तारा ने भी वीर को ‘पटाखा’ कहकर प्यार का इजहार किया है। मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया एक-दूजे का हाथ थामे पहुंचे थे। दोनों पैपराजी को जमकर पोज भी दिए थे।
अब वीर ने तारा संग अपनी हद से ज्यादा रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘प्यार और रोशनी, मेरी डायनामाइट की साथ।’ मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तारा सुतारिया गोल्डन कलर की फिश कट स्कर्ट पहनकर पहुंची थीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ऑफ शोल्डर टॉप और दुपट्टा पेयर किया था। अपने लुक को एक्ट्रेस ने हैवी डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ पूरा किया था। खुले बालों में वो बला की हसीन दिख रही थीं।
वहीं व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ मैचिंग स्टॉल स्टाइल किए वीर पहाड़िया भी काफी डैशिंग दिख रहे थे। वीर ने तारा के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं जिनमें से एक में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। एक और तस्वीर में जहां वीर कैमरे की तरफ देख रहे हैं तो वहीं तारा आंखें बंद करके मूमेंट को फील करती दिख रही हैं। वीर ने तस्वीरें शेयर करते हुए जब तारा को ‘मेरी डायनामाइट’ कहा तो एक्ट्रेस ने भी कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार बरसाया। तारा ने कई लव इमोजी के साथ लिखा- ‘तुम मेरी पूरी कायनात हो।’ तारा सुतारिया ने भी वीर के साथ अपनी खूबसूरत और कोजी फोटोज पोस्ट की हैं। एक फोटो में तारा वीर को किस करती नजर आ रही हैं।