कोलकाता (नेहा): अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का कोलकाता में हजारों फैंस ने जोरदार स्वागत किया।मेसी अपने तीन दिवसीय, चार शहरों के GOAT इंडिया टूर 2025 के लिए कोलकाता पहुंचे थे। शनिवार तड़के 2:26 बजे बार्सिलोना के इस दिग्गज खिलाड़ी के आगमन ने पूरे शहर को उत्साह से भर दिया। मेसी भारत पहुंच चुके हैं।
शनिवार को कोलकाता से अपने भारत दौरे की शुरुआत कर रहे फीफा विश्वकप की मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोन मेसी की एक झलक पाने को प्रशंसक बेताब हैं। फुटबाल प्रेमियों की इस बेताबी और दीवानगी को भुनाने में आयोजक भी कोई सर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने मेसी से निजी तौर पर मिलने से लेकर उनके सम्मान करने के लिए 95 लाख रुपये तक के पैकेज तय कर दिए है।
वहीं मेसी के साथ अन्य यादगार लम्हों की चाह के लिए लाखों रुपये के अलग-अलग टिकट स्लॉट हैं। इनमें से कई स्लाट बुक हो चुके हैं। हालांकि, आयोजकों ने अभी यह नहीं बताया है कि कुल कितने स्लट बुक हो चुके हैं और कितने बचे हुए हैं।
भारत दौरे पर कोलकाता में मेसी से निजी तौर पर मिलने, उनके साथ फोटो खिंचवाने, उनकी हस्ताक्षरित जर्सी पाने व उनके साथ भोजन करने के लिए प्रति व्यक्ति 9.95 लाख रुपये खर्च करने होंगे। दो लोगों के मामले में यह 12.50 लाख व चार लोगों के मामले में 25 लाख होगा।


