नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली सरकार अपनी शराब नीति में बदलाव करने जा रही है। खासतौर पर प्रीमियम शराब की कीमतें अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के दूसरे शहरों जैसे गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्तर से कम या वहां के बराबर लाई जाएंगी। पिछले कुछ सालों से दिल्ली सरकार का राजस्व गिरा है, इसलिए इसे बढ़ाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली में प्रीमियम शराब की कीमतें NCR के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। इस वजह से लोग सस्ती शराब खरीदने के लिए आसपास के शहरों की तरफ जाने लगे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार नई नीति बनाने की प्रक्रिया में है।
इसी सिलसिले में शुक्रवार को भी एक अहम बैठक हुई, जिसमें एक्साइज कमेटी के कई सदस्य शामिल थे। इस समिति के अध्यक्ष, PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगले एक महीने के भीतर इस नीति का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। अब तक इस मामले में चार से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें रिटेल मार्जिन, एक्ज़ाइस ड्यूटी और प्रीमियम ब्रांड्स की उपलब्धता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।