नई दिल्ली (नेहा): भारत मंडपम में चल रहे विश्व पुस्तक मेले 2026 के आखिरी दिन रविवार को अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान लोग स्टॉल से किताबें लेने के लिए दौड़ पड़े और कुछ तो शेल्फ पर भी चढ़ गए। जानकारी के अनुसार, यह अफरा-तफरी तब शुरू हुई, जब ब्लूम्सबरी स्टॉल पर फ्री किताबें देने की घोषणा की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में लोग शेल्फ पर चढ़ते और एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग किताबें उठाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग दूसरों के ऊपर हाथ रखकर ऊंची डिस्प्ले से किताबें खींचते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस घटना ने बड़े कल्चरल इवेंट्स में भीड़ मैनेजमेंट और सिविक सेंस को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

