नई दिल्ली (नेहा)- ज्योतिष मतानुसार, दिवाली की पूर्व संध्या यानी छोटी दिवाली की रात एक विशेष नारियल उपाय अत्यंत शुभ माना गया है।
मान्यता है कि हवन में उपयोग होने वाला एक अखंड नारियल घर लाना चाहिए। दिवाली के दिन जब आप भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें, तो उस समय इस विशेष नारियल को अपने पूजा स्थल पर रखें. नारियल पर कुंकुम या रोली से तिलक करें। “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जप करते हुए इसकी आराधना करें। वहीं सुबह ब्रह्म मुहूर्त में चुपचाप उस नारियल को घर के पास स्थित नदी या तालाब में स्नान कराना चाहिए।
ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन और सौभाग्य का स्थायी वास होता है। कहा जाता है कि यह उपाय हर प्रकार की धन बाधाओं को दूर करने में अत्यंत प्रभावी है।