नई दिल्ली (नेहा): सपा नेता आजम खान ने शुक्रवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश से बातचीत के बाद जब आजम खान बाहर निकले, तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने अखिलेश यादव से हुई बातचीत का ब्यौरा देने से साफ मना करते हुए एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश से क्या बात हुई, मैं नहीं बताऊंगा। इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा हूं.”
वहीं, अखिलेश ने एक्स पर मुलाकात की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा, ‘न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए’। उन्होंने लिखा, ‘ये जो मेलमिलाप है, यही हमारी साझा विरासत है।’


