मेरठ (नेहा): लखनऊ तक जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन कल से वाया अयोध्या होते हुए वाराणसी तक जाएगी। पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन के संचालन की घोषणा एक माह पूर्व कर दी गई थी इसके बावजूद अभी ट्रेन में प्रथम छह दिनों तक चेयर कार में 200 सीटें खाली हैं। वहीं एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 29 अगस्त को सभी सीटें फुल हो गई हैं। शेष दिनों में 25 या उससे अधिक सीटें खाली हैं। वर्तमान में लखनऊ तक जा रही इस ट्रेन में अभी भी आधे से से अधिक सीटें खाली जा रही हैं। जिससे रेलवे को हर माह करोड़ो का नुकसान हो रहा है।
बतातें चलें कि ट्रेन के चेयर कार में 440 और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 52 सीटें हैं। मेरठ से वाराणसी तक का किराया क्रमश: 1915 और 3525 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें खानपान का व्यय भी शामिल है।
ट्रेन के प्रति यात्रियों के अपेक्षित रुझान न होने के पीछे मुख्य कारण ट्रेन का टाइम टेबल बताया जा रहा है। यह ट्रेन दिन में संचालित हो रही है और वाराणसी तक 782 किलोमीटर तक की दूरी 11:50 मिनट में तय करेगी। मंगलवार को छोड़ कर ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित होगी।
वहीं यात्रियों की मांग है कि इस ट्रेन को रात में चलाया जाए, इसमें स्लीपर श्रेणी की तरह सोने की भी व्यवस्था हो। जिससे सुबह के समय लोग गंतव्य तक पहुंच सकें। वहीं संचालन समय भी कम होना चाहिए। अभी यह ट्रेन समय से पहले लखनऊ और मेरठ पहुंच जाती है। लेकिन इसे आउटर पर रोक दिया जाता है। ऐसा लखनऊ में प्लेटफार्म खाली नहीं होने के कारण हो रहा है।