नई दिल्ली (नेहा): आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता धमाकेदार होने वाला है। अगले हफ्ते मीशो समेत कुल 14 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। बड़े मेनबोर्ड आईपीओ और कई SME आईपीओ मिलकर 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं। इस रकम का बड़ा हिस्सा मीशो के आईपीओ से आएगा, जो इस हफ्ते का सबसे बड़ा आईपीओ है।
SME सेगमेंट से 11 आईपीओ खुलेंगे। अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो पैसा तैयार रखें। आपके पास मौका आने वाला है। अगले हफ्ते तीन बड़ी कंपनियां- मीशो, एक्वस और विद्या वायर्स फोकस में रहेंगी क्योंकि बुधवार, 3 दिसंबर को इनका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके लिए शुक्रवार, 5 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी, जिससे पूरे हफ्ते ट्रेडिंग का माहौल बना रहेगा।


