नई दिल्ली (नेहा): भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते सकारात्मक रुख के कारण सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,18,328.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.53 अंक (0.88 प्रतिशत) बढ़ा था। पिछले हफ्ते एसबीआई और भारती एयरटेल के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं दूसरी तरफ, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप घट गया।
पिछले हफ्ते एसबीआई का मार्केट सबसे ज्यादा 35,953.25 करोड़ रुपये बढ़कर 7,95,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसका सीधा फायदा बैंक के निवेशकों को भी हुआ। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 33,214.77 करोड़ रुपये बढ़कर 11,18,952.64 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,389.23 करोड़ रुपये बढ़कर 19,04,898.51 करोड़ रुपये और टीसीएस का मार्केट कैप 12,952.75 करोड़ रुपये बढ़कर 11,46,879.47 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी का मार्केट कैप 12,460.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,612.92 करोड़ रुपये, इंफोसिस का मार्केट कैप 6,127.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,39,901.03 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 230.31 करोड़ रुपये बढ़कर 14,84,816.26 करोड़ रुपये हो गया।
जबकि, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,707.87 करोड़ रुपये घटकर 10,01,654.46 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 6,346.93 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,17,892.72 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 5,039.87 करोड़ रुपये घटकर 6,01,225.16 करोड़ रुपये पर आ गया। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर ही है। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा।