छिंदवाड़ा (नेहा): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, शुक्रवार की देर रात को अमरवाड़ा के चोराई रोड़ पर चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। आपको बता दें कि मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे। जिनको अस्पताल ले जाया गया यहां पर तीनों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि दो युवक एक ही परिवार के हैं। मृतकों की पहचान सुखराम यादव, आयुष यादव निवासी अमरवाड़ा शहजाद खान, विक्रम और अविनाश के रूप में हुई है। घटना की जानकारी तत्काल परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया।