नई दिल्ली (नेहा): यूईआर-2 के मुंडका-बक्करवाला टोल के विरोध में खाप-पंचायत व सामाजिक संगठन खुलकर सामने आ गए हैं। अब टोल फ्री नहीं, टोल हटाने की मांग को लेकर आंदोलन होगा। इस मुहिम को शुक्रवार को उस समय और बल मिला, जब पालम 360 खाप ने इस आंदोलन को अपने हाथ में ले लिया और ऐलान किया कि दिल्ली देहात के इतिहास में कभी भी टोल टैक्स नहीं थोपा गया है। ऐलान में कहा गया कि दिल्ली देहात में किसी भी सूरत में टोल टैक्स स्वीकार नहीं किया जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा पर विचार के लिए सात सितंबर को बिंदापुर गांव में 360 गांवों की महापंचायत बुलाई है।
इस बीच, इस आंदोलन का बिगूल बजाने वाले सामाजिक संगठन ने मुंडका में बैठक की और निर्णय लिया कि अब टोल फ्री कराने के लिए नहीं, टोल हटाने को लेकर आंदोलन किया जाएगा। दिल्ली मास्टर प्लान में यूईआर-2 रिंग रोड है तो फिर टोल वसूली गलत है। 13 सितंबर तक टोल नहीं हटाया गया तो अगले दिन दिल्ली देहात की महापंचायत होगी।
शुक्रवार को पालम 360 खाप के टोल के खिलाफ खड़े होने के साथ ही इस आंदोलन का दायरा और व्यापक हो गया। बक्करवाला स्थित बरात घर में आयोजित पंचायत में आसपास के गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने की। सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण टोल को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों ने दिल्ली देहात के किसानों की जमीन औने-पौने दामों में हड़प ली और अब वर्तमान सरकार ग्रामीणों पर टोल टैक्स थोपना चाहती है, जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार टोल टैक्स की व्यवस्था को तुरंत खत्म करेगी।