नागपुर (नेहा): महाराष्ट्र के नागरपुर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक एल्युमीनियम इकाई में हुए विस्फोट हो गया। इस घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम सात बजे उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ, जिसका धुआं करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।
मामले को लेकर उमरेड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सात लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पाने का अभियान जारी है।