यवतमाल (नेहा): महाराष्ट्र में लगातार बारिश के कारण हादसों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला यवतमाल जिले से है जहां दारव्हा शहर में रेलवे फ्लाईओवर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा बुधवार (20 अगस्त) का है। पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे 10 से 14 साल के थे और हादसा दारव्हा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। वहीं, नासिक और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश से बांध और नदियां उफान पर हैं, जिससे कई निचले इलाके जलमग्न हो गए है।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक बच्चे फ्लाईओवर निर्माण स्थल के पास खेल रहे थे। खंभे लगाने के लिए खोदा गया बड़ा गड्ढा बारिश के पानी से भर गया था। आशंका है कि बच्चे खेलते-खेलते उसमें गिर गए या संभवतः तैरने की कोशिश में वे असफल रहे जिस कारण उनकी मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान रिहान असलम खान, गोलू पांडुरंग नारनवरे, सौम्या सतीश खडसन और वैभव आशीष बोथले के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रशासन ने निर्माण कंपनी की लापरवाही की भी जांच शुरू की है।