नई दिल्ली (नेहा): जो लोग नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं उनकी तो समझिए अब चांदी हो गई है। फेस्टिवल सीजन आने वाला है और उससे पहले सरकार ने GST में कटौती का ऐलान कर दिया है। नई जीएसटी दरें नवरात्रि के पहले यानी 22 सितंबर से लागू होंगी। नए जीएसटी स्लैब का ऐलान होते ही कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती का ऐलान करना शुरू कर दिया है। पहले टाटा फिर रेनॉल्ट और अब महिंद्रा कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमत कम करने की बात कही है। महिंद्रा का गाड़ियां 1.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं। खास बात यह है कि महिंद्रा की गाड़ियों की कीमत में कटौती 22 सितंबर से नहीं बल्कि 6 सितंबर से ही लागू हो गई है।
कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। आइए आपको बताते हैं कि महिंद्रा की किस गाड़ी पर कितनी बचत होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह हाल ही में हुई जीएसटी कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देगी। 6 सितंबर 2025 से महिंद्रा की सभी ICE (पेट्रोल/डीजल) SUV की कीमतें कम हो गई हैं। ग्राहक अब इन गाड़ियों पर ₹1.56 लाख तक की बचत कर सकते हैं। यह नई कीमतें सभी डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तुरंत लागू हो गई हैं।
छोटी गाड़ियां – 4 मीटर से कम लंबाई वाली और छोटे इंजन (पेट्रोल 1200cc, डीजल 1500cc तक) वाली गाड़ियों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। पहले इन पर 1% का अतिरिक्त सेस (Cess) भी लगता था, जो अब हटा दिया गया है।
बड़ी गाड़ियां (SUV) – बड़ी इंजन वाली एसयूवी पर पहले 28% जीएसटी के साथ 22% सेस लगता था, जिससे गाड़ियों पर लगने वाला कुल टैक्स 50% हो जाता था। अब गाड़ियों पर सिर्फ 40% जीएसटी लगेगा और सेस हटा दिया गया है।
टू-व्हीलर्स – 350cc से ज्यादा पावर वाली मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 40% हो गया है, जो पहले से ज्यादा है।
खेती के उपकरण – ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और थ्रेशर जैसे खेती से जुड़े उपकरणों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
ऑटो पार्ट्स – सभी ऑटो पार्ट्स पर अब एक जैसा 18% जीएसटी लगेगा।
महिंद्रा ने बताया कि उनकी सभी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली SUV की कीमतों में कमी की गई है। ग्राहकों को मॉडल के हिसाब से ₹1.56 लाख तक की बचत हो सकती है। इससे बोलेरो नियो, थार और XUV3XO जैसी गाड़ियां अब और भी सस्ती हो गई हैं। आइए आपको महिंद्रा की गाड़ियों की कम हुई कीमतों के बारे में बताते हैं।
बोलेरो / नियो खरीदने पर ग्राहकों को ₹1.27 लाख तक का फायदा मिलेगा। XUV3XO (पेट्रोल) की कीमतों में ₹1.40 लाख तक की कमी की गई है। XUV3XO (डीजल) की कीमत ₹1.56 लाख तक कम हुई है। थार 2WD (डीजल) खरीदने पर ग्राहकों को ₹1.35 लाख तक का फायदा मिलेगा और थार 4WD (डीजल) खरीदने पर ₹1.01 लाख तक की बचत होगी। थार रॉक्स की कीमत में ₹1.33 लाख तक की गिरावट की गई है। वहीं, स्कॉर्पियो क्लासिक के प्राइस में ₹1.01 लाख तक की कमी आई है। स्कॉर्पियो-एन खरीदने पर ग्राहकों को ₹1.45 लाख तक का फायदा मिलेगा। इसके अलाव XUV700 की कीमत में ₹1.43 लाख तक की कमी की गई है।