देवरिया (नेहा): पथरदेवा क्षेत्र के बघौच घाट स्थित भागवत बाबा कुटी के निकट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में खनुआ नदी की सफाई के दौरान कूड़े करकट से भरी नाव अचानक पलट गई। जिस पर सवार लोग बाल बाल बच गए। अपरातफरी के बीच नदी की सफाई में जुटे मछुआरों ने लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल दिया। कुटी के पास शनिवार की सुबह क्षेत्र के आसपास के गांव के सैकड़ो लोग नदी की सफाई के लिए पहुंच गए।
नदी में शैवाल एवं अन्य कूड़ा करकट को निकालने का काम तेजी से चल रहा था। इसी बीच दो नाव पर कूड़ा करकट भरकर उसे पर सवार होकर लोग नदी के किनारे जा रहे थे। इसी बीच में एक छोटी नाव अचानक डूबने लगी। नाव पर सवार लोग चिल्लाने लगे। नदी की सफाई कार्य में लगे मछुआरे तुरंत नाव के पास पहुंचे और लोगों को एक-एक कर नदी से बाहर निकाल दिया। यह संयोग रहा की कोई डूबा नहीं। यह जरूर है की नदी में पानी कुछ ज्यादे नहीं है।