पालघर (नेहा): महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में बड़ा हादसा हुआ है। नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा देर रात ढह गया। वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की दो टीमों की मदद से बचाव कार्य जारी है। इस घटना में तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि 9 लोगों को विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वामी समर्थ नगर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट का हिस्सा देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से 20 लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।