मऊ (नेहा): हलधरपुर थाना क्षेत्र के गड़वा मोड़ के पास मंगलवार की शाम लगभग छह बजे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई। इसकी जानकारी मितले ही स्वजन में कोहराम मच गया। आजमगढ़ जनपद के पूनापार गांव निवासी 29 वर्षीय पवन कुमार सिंह अपनी पत्नी 26 वर्षीय रिंकी सिंह को लेकर अपने ससुराल पिलखी वरूणा जा रहा था। इसी दौरान मऊ से बलिया की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इसकी वजह से बाइक सवार दंपती सड़क पर गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। इतने में चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती के शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं, मौके पर खड़े ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाई। बाइक चलाने के दौरान युवक हेलमेट भी लगाया था। पुलिस ने दंपती के मौत के मामले में स्वजन की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई।