खंडवा (नेहा): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस पुल से नीचे गिर गई। घटना में 19 लोग घायल हो गए। घायलों को जल्दी से पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। बस नागपुर से इंदौर जा रही थी। बस जैसे ही नीचे गिरी, एक जोरदार आवाज आई और चीख पुकार मच गई। पुलिस अब मौके पर पहुंकर हादसे की जांच कर रही है।