इटावा (नेहा): इटावा जनपद के महेवा ओवरब्रिज पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता गांव के तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में कविंद्र प्रताप सिंह उर्फ कपिल (24), उनकी चाची सोनी (पत्नी हरिश्चंद्र सेंगर) और बाबू (पुत्र हरिश्चंद्र) शामिल हैं। तीनों इटावा से दवा लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे। महेवा ओवरब्रिज पर एक पिकप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग बाइक से दूर जा गिरे। घायल अवस्था में तीनों को महेवा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और शुभचिंतक महेवा अस्पताल पहुंच गए।