अखनूर (पायल): परगवाल सैक्टर से गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल खालिक को पुलिस ने अखनूर कोर्ट से 10 दिनों का रिमांड लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं परगवाल सैक्टर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को परगवाल सैक्टर में BSF ने घुसपैठ को नाकाम करते हुए जैश -ए-मोहम्मद के एक संदिग्ध आतंकी अब्दुल खालिक निवासी दरहाल राजौरी को गिरफ्तार किया था, उससे चीन निर्मित एम.पी. 5 राइफल और मैगजीन बरामद हुई थी। एम.पी. 5 एक आधुनिक राइफल है जोकि एक मिनट में 5-7 सौ गोलियां दाग सकती है।
BSF ने आतंकी अब्दुल खालिक से प्राथमिक जांच के उपरांत खौड़ पुलिस के हवाले कर दिया था। इस पर शनिवार को परगवाल पुलिस ने अखनूर कोर्ट से 10 दिन का रिमांड ले कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं शनिवार को सुरक्षा बलों ने परगवाल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करके सीमा से सटे क्षेत्र में निगरानी करके तलाशी अभियान चलाया। विभिन्न सुरक्षा एजैंसियों ने आतंकी अब्दुल खालिक से अलग-अलग से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं परगवाल, छंब, कानाचक, केरी सब सैक्टर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ अलर्ट किया गया है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ के लिए जल्द ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले सकती हैं।
सुरक्षा एजैंसियों से जानकारी मिली है कि 2021 में अब्दुल खालिक निवासी दरहाल राजौरी शादी करके पाकिस्तान चला गया था व तब से लापता चल रहा था। उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट भी दहराल में दर्ज की गई थी।
पाकिस्तान जाने से पहले कई बार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा था। बताया जा रहा है कि आतंकी अब्दुल खालिक ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से ट्रेनिंग भी ले रखी थी और भारत में किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में था।


