श्रीनगर (नेहा): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को घाटी में आतंकवादी संगठनों से जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्लू) के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए करीब 200 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के उद्देश्य से की जा रही है।
पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने श्रीनगर समेत कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान कई ठिकानों पर तलाशी ली गई और आतंकियों को मदद पहुंचाने के संदेह में लोगों को पकड़ा गया।
ओवर ग्राउंड वर्कर्स आतंकियों को नकद राशि, ठिकाना और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराते हैं। इसी नेटवर्क को तोड़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई घाटी में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान का हिस्सा है और आने वाले दिनों में भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।


