नोएडा (राघव): ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मेफेयर सोसाइटी की 15वीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट के चलते हुए धमाके के बाद आग लग गई। इस दौरान फ्लैट में फंसी लड़की और पालतू कुत्ते को मशक्कत से बाहर सुरक्षित निकाला गया। घटना से आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
आग लगने के समय फ्लैट में एसी चल रहा था। आग की लपटें देखकर फ्लैट में मौजूद लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसके रोने और कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर आसपास रह रहे लोग बाहर निकले। आग के बीच फ्लैट के अंदर लड़की को फंसा देखकर लोगों की सांसें अटक गईं। किसी तरह वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि डी टावर की 15वीं मंजिल पर एक फ्लैट में अचानक एसी में धमाके की वजह से आग लग गई। तेज धुआं निकलने लगा। फ्लैट के मालिक उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। आग लगने से फ्लैट में काफी नुकसान हुआ है।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के फ्लैट में एसी फटने से भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय व्यक्ति अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे और उनके फ्लैट में 15 वर्षीय किशोरी थी। चौबे ने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि फ्लैट में फंसी लड़की को आसपास के लोगों की सहायता से दमकल कर्मचारियों ने बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।