अमृतसर (नेहा): अमृतसर (नेहा): अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने 6 पिस्तौल बरामद कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह पिस्तौल कुछ दिन पहले पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के मार्फत भारतीय हद में गिराए थे।
पता चला है कि सीमावर्ती गांवों में रहने वाले तीनों आरोपित अब यह खेप उठाकर किसी अन्य साथी को सौंपने की तैयारी में थे कि स्पेशल सेल ने तीनों को धर लिया। सोमवार की सुबह हुई इस धरपकड़ और बरामदगी को लेकर एसएसपी देहात मनिंदर सिंह प्रेस वार्ता करेंगे।