पटना (पायल): बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। आसनसोल मंडल के लाहाबोन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच सीमेंट लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और बहाली का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
यह घटना 27 दिसंबर की रात करीब 11:25 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ उसके 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। बता दे कि यह हादसा बरुआ नदी पुल के पास हुआ।
दुर्घटना में मालगाड़ी के आठ से दस डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 5डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी में गिर गए। डिब्बों में बड़ी मात्रा में सीमेंट लदा हुआ था, जो गिरते ही पुल और उसके आसपास बिखर गया। इससे रेल पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

